क्या खुलियामअशलील अंगप्रदर्शन आपको अच्छा लगता है ? और ऐसा इन्टरनेट पर प्रदर्शन करना क्या संबिधानिक इजाजत है ? अगर नही तो मेरे विचार से इसका तुरंत प्रतिबन्ध लगना चाहिए | मुझे उमीद है की आप ही ऐसे कर सकते हैं | आजकल अधिकांश हाय-फाई अधिक पढालिखा शिक्षित समझनेवाले लोगों को छोटा वस्त्र पहन के अशलील अंगप्रदर्शन करना फेशन और आम हो गया है | इनलोगों को लाज-लज्जा , मान-सम्मान नाम के कुछ है ही नहीं |ऐसा लग रहा है की आदिम युग फिर से आपस आरहा है | वे लोग सभ्यता , भद्रता का सर्वोच्च शिखर तक पंहुच गए हैं और अब असभ्य अभद्रता का दुनिया में निवास कर रहे हैं | ये लोग घर-बाहर , चलते-फिरते , स्कूल,कालेज , विभिन्न अनुष्ठान ,फंशन ,सांस्कृतिक प्रोग्राम , फिल्म , टीवी , सिरिएल आदि सब जगह सदा-सर्वदा चेड्डी तथा छोटा अशलील वस्त्र पहन के घुमने का आदत बन गया है | ये लोग सचते होंगे की कैसा भी पहने या नंगा घुमे मेरा पसदं मेरा मर्जी और आपके मन-मस्तिस्क में बुरा असर पड़ता है तो मैं क्या करूँ | ये लोग जो नंगा शरीर में सेक्स करते हैं उसका विडियो इन्टरनेट , फेसबुक , वाट्सएप , युटुव पर खुलियाम दिखा रहे हैं | और दुनिया के सब लोग बच्चा, जोवान , बुढा सब खुलियाम देख रहे हैं | ऐसा करनेवाले लोग सचते हैं की यह तो सच बात है , सब का है , यह काम तो सब कोई करते हैं , ये सब प्राकृतिक है और ये सब लुका छिपी करनेवाला चीज नहीं है | चलिए अच्छा बात है , पर ऐसा प्रदर्शन करने से हमारे बच्चों पर कोई खाराब प्रभाव नहीं पड़रहा है |ऐसा करने पर हमारे बच्चों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़रहा है | हमारे नोजोवान बच्चों का जिंदगी बरबाद होरहा है | क्या ऐसा गंदा हरकत करनेवालों पर रोक-थाम का उपाई हमारे संबिधान में कोई नियम कानून नहीं है ? क्या हमारे संबिधान ऐसा अशलील प्रदर्शन करने का इजाजत दिया है ? सांबिधानिक तथा क़ानूनी इजाजत है या नहीं पर इसका अबिलम्ब प्रतिबन्ध लगना चाहिए | मेरा उमीदहै की हमारे माननीय प्रधान मंत्रीजी बड़ी हिम्मतवाले हैं , ये जरुर करके दिखायेंगे | मेरा आज का पोस्ट अच्छा लगा या नहीं जरुर कमेन्ट करना | धन्यवाद ! बन्दे मातरम ! जय जोवान, जय किसान |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें