माननीय प्रधानमंत्रीजी से मैं जानना चाहता हूँ की सही मैं आप गांधीजी का सच्छ भारत बनाना चाहते हैं ? तो मेरे विचार से साराब के साथ नशा करनेवाला तमाम जहरीले पदार्थों का उत्पादन बंध तथा प्रतिबन्ध लगाके भारत को नशा मुक्त बनाना जरुरी है |ऐसा करने से देश में जितना तरह का अपराध , भ्रस्टाचार,अत्याचार ,अन्याय ,व्यभिचार , अशलील घटनाएँ , दुर्घटनाएं आदि अपराध जैसे असामाजिक व्याधि साफ हो जायेगा | और जबतक लोगों के मन मंदिर का गंदगी परिस्कार हो के ह्रदय निर्मल नहीं हो जाता है तब तक सही मायने मैं सच्छ भारत का सपना अधुरा ही रहेगा |आप हमारे बड़ी हिम्मतवाले राष्ट्रप्रधान हैं | आप से बड़ी उमीद है की आप ही भारत को पूर्ण रूप से नशा मुक्त कर के सच्छ भारत का स्वपना को पूरा करेंगे | मैं देश के आम जनता से जानना चाहता हूँ की मेरा सवाल या आवाज सही है की नहीं , पसंद या कमेन्ट जरुर करें और शेयर करना न भूलें | धन्यवाद ! बन्दे मातरम ! जय जोवान, जय किसान | website -- www.gdarshans.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें