शनिवार, 25 नवंबर 2017
रविवार, 19 नवंबर 2017
शुक्रवार, 17 नवंबर 2017
बुधवार, 15 नवंबर 2017
मंगलवार, 14 नवंबर 2017
शुक्रवार, 10 नवंबर 2017
बुधवार, 8 नवंबर 2017
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: मैं राहुल गांधीजी से...
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: मैं राहुल गांधीजी से...: GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: मैं राहुल गांधीजी से जानना चाहता हूँ ? : नमस्कार , क्या बात है श्रीमानजी बड़ी उछल-कूद , दोड़-धुप कर रहे हैं | दे...
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: मैं राहुल गांधीजी से जानना चाहता हूँ ?
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: मैं राहुल गांधीजी से जानना चाहता हूँ ?: नमस्कार , क्या बात है श्रीमानजी बड़ी उछल-कूद , दोड़-धुप कर रहे हैं | देख रहे हैं की अक्सर देश के 70% किसान , गरीव मजदुर के घर में जबरजस्ती घु...
मैं राहुल गांधीजी से जानना चाहता हूँ ?
नमस्कार , क्या बात है श्रीमानजी बड़ी उछल-कूद , दोड़-धुप कर रहे हैं | देख रहे हैं की अक्सर देश के 70% किसान , गरीव मजदुर के घर में जबरजस्ती घुसके खाना खा के आरहे हैं | ऐसा करके क्या हासिल करना चाहते हैं ? ऐसा तो नहीं की आप भी प्रधानमंत्री बनने का नाटक कर रहे हैं | अगर सही बात है तो आपको कोण विस्वास करेंगे की आप देश का भाला करेंगे | क्योंकि आपके कांग्रेस परिवार आज तक देश के 70% अन्नदाता किसान परिवार का कुछ नहीं किआ है उपरसे अन्नदाता किसान परिवार को ही चुना लगाके भ्रस्टाचारी, घटाला कर के केलेंकारी का काला धाब्बा लागा लिया है आपका माननीय नेता लोग | आपके कांग्रेस परिवार के मुखिया लोग देश के जनता के साथ विस्वासघात किया है | आभी उनलोगों का घर जाके रोने से होगा | उसका प्रायश्चित तो करना ही पड़ेगा | आप देश के जनता को कैसे मनाओगे, कैसे विस्वास हासिल करोगे | आपके पास क्या उपाय है , देशके लिए क्या ड्रीम बुक है ? और उसको पूरा करने के लिए क्या फार्मूला या च्यारी है | यहसब आपको जनता के सामने जबरजस्त फोकस करना पड़ेगा | सिर्फ भाजपा तथा नरेन्द्र मोदीजी का बारे में कमेन्ट करने से कोई फ़ायदा होनेवाला नहीं है | आप सही में देश के लिए कुछ करना चाहते है तो आज तक कोई नहीं किया है , ऐसा ही कुछ अलग ही करना पड़ेगा और वह है कृषि का विकास क्योंकि इस कृषिप्रधान देश में जब तक कृषि का श्रीवृध्यी नहीं होगा हमारे देश का विकास संभव नहीं है | कोई कितनो भी कौसिस करले चाहे मोदी हो चाहे राहुल चाहे और कोई यह मेरा open challange है | मेरा आज का पोस्ट अच्छा लगा या नहीं जरुर कमेन्ट कीजिये | धन्यवाद ! बन्दे मातरम ! जय जोवान, जय किसान |
मंगलवार, 7 नवंबर 2017
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: माननीय प्रधानमंत्रीजी से मेरा सवाल
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: माननीय प्रधानमंत्रीजी से मेरा सवाल: माननीय प्रधानमंत्रीजी से मैं जानना चाहता हूँ की सही मैं आप गांधीजी का सच्छ भारत बनाना चाहते हैं ? तो मेरे विचार से साराब के साथ नशा करनेवाल...
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: माननीय प्रधानमंत्रीजी से मेरा सवाल
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: माननीय प्रधानमंत्रीजी से मेरा सवाल: माननीय प्रधानमंत्रीजी से मैं जानना चाहता हूँ की सही मैं आप गांधीजी का सच्छ भारत बनाना चाहते हैं ? तो मेरे विचार से साराब के साथ नशा करनेवाल...
माननीय प्रधानमंत्रीजी से मेरा सवाल
माननीय प्रधानमंत्रीजी से मैं जानना चाहता हूँ की सही मैं आप गांधीजी का सच्छ भारत बनाना चाहते हैं ? तो मेरे विचार से साराब के साथ नशा करनेवाला तमाम जहरीले पदार्थों का उत्पादन बंध तथा प्रतिबन्ध लगाके भारत को नशा मुक्त बनाना जरुरी है |ऐसा करने से देश में जितना तरह का अपराध , भ्रस्टाचार,अत्याचार ,अन्याय ,व्यभिचार , अशलील घटनाएँ , दुर्घटनाएं आदि अपराध जैसे असामाजिक व्याधि साफ हो जायेगा | और जबतक लोगों के मन मंदिर का गंदगी परिस्कार हो के ह्रदय निर्मल नहीं हो जाता है तब तक सही मायने मैं सच्छ भारत का सपना अधुरा ही रहेगा |आप हमारे बड़ी हिम्मतवाले राष्ट्रप्रधान हैं | आप से बड़ी उमीद है की आप ही भारत को पूर्ण रूप से नशा मुक्त कर के सच्छ भारत का स्वपना को पूरा करेंगे | मैं देश के आम जनता से जानना चाहता हूँ की मेरा सवाल या आवाज सही है की नहीं , पसंद या कमेन्ट जरुर करें और शेयर करना न भूलें | धन्यवाद ! बन्दे मातरम ! जय जोवान, जय किसान | website -- www.gdarshans.blogspot.com
रविवार, 5 नवंबर 2017
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: मेरा माननीय प्रधान मंत्रीजी से एक सवाल
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: मेरा माननीय प्रधान मंत्रीजी से एक सवाल: क्या खुलियामअशलील अंगप्रदर्शन आपको अच्छा लगता है ? और ऐसा इन्टरनेट पर प्रदर्शन करना क्या संबिधानिक इजाजत है ? अगर नही तो मेरे विचार से इसका...
मेरा माननीय प्रधान मंत्रीजी से एक सवाल
क्या खुलियामअशलील अंगप्रदर्शन आपको अच्छा लगता है ? और ऐसा इन्टरनेट पर प्रदर्शन करना क्या संबिधानिक इजाजत है ? अगर नही तो मेरे विचार से इसका तुरंत प्रतिबन्ध लगना चाहिए | मुझे उमीद है की आप ही ऐसे कर सकते हैं | आजकल अधिकांश हाय-फाई अधिक पढालिखा शिक्षित समझनेवाले लोगों को छोटा वस्त्र पहन के अशलील अंगप्रदर्शन करना फेशन और आम हो गया है | इनलोगों को लाज-लज्जा , मान-सम्मान नाम के कुछ है ही नहीं |ऐसा लग रहा है की आदिम युग फिर से आपस आरहा है | वे लोग सभ्यता , भद्रता का सर्वोच्च शिखर तक पंहुच गए हैं और अब असभ्य अभद्रता का दुनिया में निवास कर रहे हैं | ये लोग घर-बाहर , चलते-फिरते , स्कूल,कालेज , विभिन्न अनुष्ठान ,फंशन ,सांस्कृतिक प्रोग्राम , फिल्म , टीवी , सिरिएल आदि सब जगह सदा-सर्वदा चेड्डी तथा छोटा अशलील वस्त्र पहन के घुमने का आदत बन गया है | ये लोग सचते होंगे की कैसा भी पहने या नंगा घुमे मेरा पसदं मेरा मर्जी और आपके मन-मस्तिस्क में बुरा असर पड़ता है तो मैं क्या करूँ | ये लोग जो नंगा शरीर में सेक्स करते हैं उसका विडियो इन्टरनेट , फेसबुक , वाट्सएप , युटुव पर खुलियाम दिखा रहे हैं | और दुनिया के सब लोग बच्चा, जोवान , बुढा सब खुलियाम देख रहे हैं | ऐसा करनेवाले लोग सचते हैं की यह तो सच बात है , सब का है , यह काम तो सब कोई करते हैं , ये सब प्राकृतिक है और ये सब लुका छिपी करनेवाला चीज नहीं है | चलिए अच्छा बात है , पर ऐसा प्रदर्शन करने से हमारे बच्चों पर कोई खाराब प्रभाव नहीं पड़रहा है |ऐसा करने पर हमारे बच्चों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़रहा है | हमारे नोजोवान बच्चों का जिंदगी बरबाद होरहा है | क्या ऐसा गंदा हरकत करनेवालों पर रोक-थाम का उपाई हमारे संबिधान में कोई नियम कानून नहीं है ? क्या हमारे संबिधान ऐसा अशलील प्रदर्शन करने का इजाजत दिया है ? सांबिधानिक तथा क़ानूनी इजाजत है या नहीं पर इसका अबिलम्ब प्रतिबन्ध लगना चाहिए | मेरा उमीदहै की हमारे माननीय प्रधान मंत्रीजी बड़ी हिम्मतवाले हैं , ये जरुर करके दिखायेंगे | मेरा आज का पोस्ट अच्छा लगा या नहीं जरुर कमेन्ट करना | धन्यवाद ! बन्दे मातरम ! जय जोवान, जय किसान |
शनिवार, 4 नवंबर 2017
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: जाने सब से बड़ा अपराधी कोन हैं ?
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: जाने सब से बड़ा अपराधी कोन हैं ?: दुनिया का आदि प्रथम पुरुष पृथिवी द्रष्टा , पृथिवी त्राता , परम पिता , कुशल कृषक , प्रजापति कुर्म-कश्यप के संतति हैं हम सब | उन्ही के सृष्टि...
जाने सब से बड़ा अपराधी कोन हैं ?
दुनिया का आदि प्रथम पुरुष पृथिवी द्रष्टा , पृथिवी त्राता , परम पिता , कुशल कृषक , प्रजापति कुर्म-कश्यप के संतति हैं हम सब | उन्ही के सृष्टि किया हुआ जम्बू दीप , भारत भूखंड , भारत माता के संतान है हम सब | और इसी धरती माता के 70% संतान जो इस धरती माता को रक्षा करते है , भूमि को सींच के ृबिभिन्य प्रकार के खाद्यान्न और वस्तु सृजन करते हैं और अति ईमानदारी तथा सरलता से पालन तथा भरण-पोषण आदि काल से करते आरहे हैं | ये लोग दुनिया को सिर्फ देते हैं पर लेते कुछ भी नहीं | मानव जाति का आदि प्रथम पुरुष प्रजापति पृथ्वी द्रष्टा कुशल कृषक कुर्म-कश्यप की संतान कुर्मी जाति समग्र भारत भूमि में बसे लगभग 40 कोरोड़ लोग अपने पूर्व पुरुष के नाम ,कुल ,पेशा तथा कार्य संस्कृति को नहीं भूले हैं , किन्तु उनमे से अधिकांश लोग अपने आदि पूर्व पुरुष को ही भूल गए हैं | यह बहुत गर्व और गौरव की है की कुर्मी जाति वह अपने नाम के साथ सदा-सर्वदा के लिए अमिट रूप से जुड़े हुए हैं | हे!भारत माता के गरीब, मजदुर, कृषक संतान जरा चैतन्य हो कर चारों तरफ नजर घुमा के तो देखिये क्या तांडव हो रहा है | कितना दिन लांछित ,अवशोषित , अपमानित होते रहेंगे | देश का 70% अवादी सुदूर गाँव-देहात , जंगल-झाड़में आदि काल से निवास करते आरहे हैं ,अब तक कोई परिवर्तन नहीं , न सामाजि, न आर्थिक ,शैक्षणिक , कृषि, स्वास्थ किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है | विकास और सछ्ता का बात करते हैं | ये 70% परिवार के बच्चे सरकारी स्कूल में पड़ते हैं , जंहा सिर्फ लाल भात खानेवाला पढाई होता है | वह भी सही ढंग से नहीं , जान से मरनेवाला लाल भात | जरा सोच के देखिये ये 70% परिवार के बच्चे किसी तरह माद्यमिक पास कर के इंटर , ग्रेगुएशन,चाहे मेडिकल,इंजीनियरिंग में जाके 30% परिवार के बचों के साथ टकरायेंगे | जो की नेशनल,इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल से पड़के गए हैं | अब इस दोनों परिवार के स्टूडेंट्स को अगर देखा जाय तो कोई भी सेक्टर चाहे एडमिशन हो चाहे नोकरी,बिज़नस,राजनीति ,आर्थिक जो भी मन में सोचियेगा ये 30% परिवार के लोगों का पावर एम्पोवेर सब कुछ एही लोग हैं | और दुनिया में जितना तरह के जादा से जादा और बड़ा से बड़ा अपराध है सब से जादा एडवांस सब से जादा शिक्षित,सब से जादा ज्ञानी-बुद्धिमान समझनेवाले लोग ही करते हैं | चाहे डॉक्टर, एन्जीनिएर, प्रोफेसर,पॉलिटिशियन , ऑफिसर , और आजकल बाबा- स्वामीजी लोग भी सब के सब भ्रस्ट और सब से बड़ा अपराधी हैं और वह भी ये 30% परिवार 70% परिवार से लुट के नोच के खाता है और कामयाबी,कीर्तिमान,धन-दौलत का कुबेर बनजाते हैं | जय हिन्द ! बन्दे मातरम ! जय किसान, जय जवान | मेरे आजका ब्लॉग कैसा लगा , जरुर कमेन्ट कीजिये | धन्यवाद !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES:
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: :
-
GD GYAN DARSHAN AND SERVICES: जीवन के अनमोल वचन